Odisha: प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के दौरान ड्रोन के इस्तेमाल पर पाबंदी

Odisha: प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के दौरान ड्रोन के इस्तेमाल पर पाबंदी

ओडिशा सरकार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की राज्य की यात्रा के दौरान ड्रोन के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है और संबंधित जिलाधिकारियों से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थलों को ‘ड्रोन निषिद्ध क्षेत्र’ घोषित करने को कहा है।

ओडिशा पुलिस के आसूचना निदेशक ने सूचना एवं जन संपर्क निदेशक को पत्र लिखकर मीडिया संस्थानों को यह सूचना देने को कहा है। प्रधानमंत्री मोदी की छह मई की ओडिशा यात्रा के दौरान सुरक्षा कर्मियों ने देखा था कि कुछ मीडिया कर्मियों ने मोदी की जनसभाओं और रोडशो के दौरान उनकी तस्वीरें लेने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया था जो उनके लिए खतरे वाला हो सकता था।

संबंधित जिलाधिकारियों को कहा गया है कि प्रधानमंत्री जिन भी स्थानों पर जाने वाले हैं, उन्हें ‘ड्रोन निषिद्ध क्षेत्र’ या ‘उड़ान निषिद्ध क्षेत्र’ घोषित किया जाए। आदेश के अनुसार, ‘‘वीवीआईपी (अत्यंत विशिष्ट व्यक्ति) के आसपास मीडिया कर्मियों, संस्थानों और आयोजकों द्वारा ड्रोन उड़ाने पर सख्ती से पाबंदी होगी।’’

प्रधानमंत्री 10 मई को ओडिशा के दो दिवसीय दौरे पर आएंगे। वह उस दिन भुवनेश्वर में एक रोडशो करेंगे और अगले दिन कंधमाल, बारागढ़ तथा बोलांगीर में जनसभाओं को संबोधित कर सकते हैं।

Leave a Reply

Required fields are marked *